OneAD Mobile App से पैसे कैसे कमाएं: Refer Code – AH38AWP


internet se 1 lakh roopaye kamaye

अपडेट:  शुरुआती बोनस प्राप्त करने और हमारे सीक्रेट ग्रुप “ऑनलाइन इनकम” का हिस्सा बनने के लिए इस लिंक से App Install करके “AH38AWP” रेफर कोड का उपयोग करें| 

OneAD  एक ऐसा App है, जो की Network Marketing की Category में आता है| इस App से आप Monthly 100 रूपए से 2.5 लाख रूपए तक कमा सकते है, इसके लिए आपको OneAD App को अपने Mobile में Install करके Step By Step काम करना है| इससे अधिक से अधिक कितना पैसा कमाया जा सकता है, यह बात इस पर निर्भर करती है की आप OneAD App से कितने एक्टिव लोगों को जोड़ते है और कितनी मेहनत करते है|

अगर आप 6 लोगों को भी App Refer करते हैं और आपके द्वारा रेफ़र किया गया प्रत्येक सदस्य केवल 6 लोगों को और आगे से आगे प्रत्येक सदस्य केवल 6-6 लोगों का भी नेटवर्क बनाता हैं तो कुछ ही महीनों में आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं| लेकिन यह इतना भी आसान नहीं हैं और अगर आप वाकई में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसे बड़े ध्यान से और मेहनत से करना होगा| इसलिए आप आगे दी हुई बातों को अच्छे से समझ लें

OneAd हमें पैसा क्यों देती हैं?

OneAd एक मोबाइल एप्प हैं जो कि नेटवर्क मार्केटिंग के मॉडल पर काम करती हैं और App पर लगे विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा अपने सदस्यों में बांटती हैं| कई लोग इस पर हर महीने लाखों रूपये भी कमा रहे हैं और कई लोगों को यह केवल एक समय बर्बाद करने वाली एप्प लगती हैं| आपकी Income इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप इस पर कितनी मेहनत करते हैं| अगर आप निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को समझते हैं और थोड़ी मेहनत करते हैं तो बकायदा आप इस पर कुछ ही महीनों में अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं|  

OneAd से आप भी पैसा कमाना कैसे शुरू कर सकते हैं 

अगर आप OneAd से वाकई में पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए थोड़ा समय निकाल सकते हैं तो आप सही जगह पर हैं| अगर आप एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए समय नहीं निकाल सकते तो मेरी सलाह यही होगी कि आपको इस Idea पर काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके लिए आपको प्रतिदिन कम से 1-2 घंटे का समय देना होगा|

कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस तभी सफल हो सकता हैं जब आपके पास सही ज्ञान हो और आप सही लोगों के साथ जुड़े हुए हों, तभी आप आगे अपना नेटवर्क बना सकते हैं| यहाँ पर हम आपको OneAd से सम्बंधित पूरी तरह से गाइड करेंगे और अगर आप शुरुआत में मेहनत करते हैं तो कुछ दिनों के अन्दर ही आपको OneAd App से जुड़े हुए एक्सपर्ट्स के सीक्रेट ग्रुप में जोड़ा जाएगा जिसके बाद आपको Experts द्वारा आपका खुद का नेटवर्क बनाने से सम्बंधित Step by step तरीके से गाइड किया जाएगा और फिर आप भी OneAd से अपना स्ट्रोंग नेटवर्क बनाकर लाखों रूपये कमा सकेंगे|

 

नोट: OneAd App अभी शुरूआती स्तर पर हैं और अब तक कई लोगों ने इससे लाखों रूपये कमाए हैं लेकिन हम इस पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि हो सकता हैं कि कुछ वर्षों बाद यह कंपनी अपना प्रोग्राम बंद कर दे लेकिन अगर आप अपना एक स्ट्रोंग नेटवर्क बनाते हैं तो फिर आप किसी एप्प पर निर्भर ना होकर एक सीरियस बिज़नेस करते हैं और अगर आपके पास एक अच्छा नेटवर्क हो तो मौकों की कोई कमी नहीं होती| इसलिए हमारी सलाह यही होगी कि भले ही आप कम मेहनत करें लेकिन एक स्ट्रेटेजी के साथ चलकर एक नेटवर्क बनायें और अपने सदस्यों से स्ट्रोंग कनेक्ट बनायें ताकि आप अपने नेटवर्क के माध्यम से भविष्य में आने वाले मौकों से लाखों रूपये कमा सकें और अपने सदस्यों को भी अच्छी आय कमाने में मदद कर सकें|

हम नेटवर्क मार्केटिंग को एक स्ट्रोंग बिज़नेस मॉडल मानते हैं और इसीलिए कई लोग ग्रुप के रूप में एक साथ जुड़े हैं जो केवल OneAd तक सीमित नहीं हैं और उनमें से कई लोग निरंतर रूप से महीने की लाखों रूपये तक कि Online Income कमा रहे हैं| जो लोग वाकई में मेहनत करना चाहते हैं उन सभी लोगों को इस ग्रुप में शामिल किया जाएगा और OneAd के साथ साथ भविष्य में सभी प्रकार Online Income और Network Marketing के अवसरों को भुनाकर एक स्ट्रोंग बिज़नेस बनाने तक की प्रक्रिया में पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी| इसके बारे में आपको आगे विस्तार से बताया जा रहा हैं:-

ऑनलाइन पैसे कमाने की कैसे करें शुरुआत 

हम OneAd से शुरू करेंगे लेकिन इसे भविष्य में OneAd तक सीमित नहीं रखेंगे और धीरे धीरे आपको अपने खुद के ऑनलाइन बिज़नेस बनाने व आय बढ़ाने के लिए पूरी तरह से गाइड किया जाएगा| लेकिन यह उन्ही लोगों के लिए संभव होगा जो इसे सीरियसली लेते हैं और शुरुआत में मेहनत करते हैं| अगर आप तैयार हैं तो इस प्रक्रिया के एक एक स्टेप को ध्यान से पूरा करें:

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके App Download और Install करें – अभी डाउनलोड करें
  • डाउनलोड करने के बाद App में अपनी जानकारी भरकर रजिस्टर करें और OTP वेरीफाई करें|
  • सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्रेशन के समय आपके रेफरल कोड में “AH38AWP” दिखा रहा हैं| इससे आपको बोनस मिलेगा और आप हमारे सीक्रेट ग्रुप में जुड़ सकेंगे| अगर आप इस रेफरल कोड का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको बोनस नहीं मिलेगा और आप हमारे ऑनलाइन मनी मेकिंग ग्रुप का हिस्सा भी नहीं बन पायेंगे|
  • यह सुनिश्चित करें की आपने सभी टर्म्स और कंडीशन को स्वीकार करके अपने मोबाइल नंबर को OTP से वेरीफाई कर लिया हैं|
  • OneAd को अपने मोबाइल की लॉकस्क्रीन पर विज्ञापन चलाने की अनुमति दें| यह बहुत ही आवश्यक हैं नहीं तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे|
  • सुनिश्चित (Sure) करें कि आपके सदस्य Active है| अगर आप रेफेरल कोड का उपयोग नहीं करते या लॉकस्क्रीन पर विज्ञापन नहीं चलाते तो आप एक्टिव सदस्य नहीं बन पाएंगे और पैसे नहीं कमा पाएंगे|
  • हमारे ऑनलाइन इनकम ग्रुप के सदस्य बनने के लिए इस फॉर्म को भरें| अगर आप शुरुआत में मेहनत करते हैं और अच्छी संख्या में एक्टिव सदस्यों को जोड़ते हैं तो आपको हमारे ग्रुप में शामिल किया जाएगा जिसके बाद आपको एक्सपर्ट्स द्वारा गाइड किया जाएगा और आप कुछ ही महीनों में Internet से लाखों रूपये कमाने के काबिल बन जाएंगे

OneAd पर कितने रूपये कमा पायेंगे

जब आप ऊपर दिए गए referral code से App इनस्टॉल करेंगे तो आपको 1 रूपये से लेकर 300 रूपये तक का शुरूआती बोनस मिलेगा फिर आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कितने लोगों का नेटवर्क बना पाते हैं| आपको Whatsapp, Facebook और अन्य तरीकों से अपनी Referral ID से अपने दोस्तों को OneAd App शेयर करनी हैं और जो भी व्यक्ति आपके Referral से app इनस्टॉल करेगा तो आपकी मंथली इनकम शुरू हो जाएगी|

आप अपने साथ जितने भी लोगों को जोड़ेंगे वे आपके नेटवर्क के Level 1 के सदस्य होंगे और आपको Level 1 के प्रत्येक एक्टिव सदस्य के लिए हर महीने 4 रूपये मिलेंगे| जब भी आपका Level 1 का सदस्य अन्य सदस्य को जोड़ेगा तो वह नया सदस्य आपके Level-2 का सदस्य बन जाएगा जिसके लिए आपके लेवल-1 के सदस्य को 4 रूपये और आपको 2 रूपये हर महीने मिलेंगे| इस तरह आपको 10 लेवल तक के सदस्यों के जुड़ने पर भी पैसे मिलते रहेंगे| आपका नेटवर्क जितना बड़ा होता जाएगा उतनी आपकी मंथली इनकम बढती जाएगी|

आपको सिर्फ एक काम करना हैं वह यह कि अपने साथ अधिक से अधिक लेवल-1 के एक्टिव सदस्यों को जोड़ना हैं और उन्हें सही तरीके से गाइड करना हैं| जैसा कि हमने पहले भी बताया कि आप इसे केवल OneAd तक ना समझें, अगर आप हमारे ग्रुप का हिस्सा बनते हैं तो यह बहुत आगे तक जाएगा|

एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके Network के सदस्यों के Active बने रहने पर ही आपको Referral राशि मिलेगी| क्योंकि कुछ समय बाद लोग एप्लीकेशन को Uninstall कर देते हैं क्योंकि उन्हें “App का उपयोग कैसे करें?” समझ  नहीं आता, ऐसे मामलों में आप उन्हें App को संचालित (Operated) करने के तरीके के बारे में समझा सकते हैं।

इसके अलावा आप Level 1 के सदस्यों को देख सकते हैं कि वे Active हैं या नहीं। यदि वे Active नहीं हैं तो आप उनसे कारण पूछ सकते हैं और उनके संदेह को स्पष्ट भी कर सकते हैं।

OneAd से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं| फिर भी अगर कोई सवाल हो तो आप नीचे पूछ सकते हैं| जब आप हमारे “ऑनलाइन इनकम ग्रुप” के सदस्य बन जाएंगे तो आपको पर्सनली गाइड किया जाएगा कि किस तरह आपको अपना नेटवर्क खड़ा करना हैं और और आपके पास नए ऑनलाइन बिज़नेस प्रोजेक्ट्स में शामिल होने के मौके होंगे|

OneAd App FAQs 

OneAD Balance का भुगतान कब किया जाता है?

OneAD Balance का भुगतान CashOut की Request करने पर ही किया जाता है जिसे आपके बैंक खाते में आने में 7 दिनों का समय लगता है।   

क्या दो अलग OneAD Members एक Bank Account में भुगतान प्राप्त कर सकते है?

नहीं, दो अलग OneAD Members एक बैंक खाते में भुगतान प्राप्त नहीं कर सकते है। Cashout की Request करते समय कृपया अपना अनूठा बैंक खाता प्रदान करें, जो की पहले किसी ओर OneAD ने उपयोग में ना लिया हो।

में अपना Bank Account कैसे बदल सकता हूँ?

अपना Bank Account Number बदलने के लिए नीचे बताई गई बातों का पालन करें —

अपने पंजीकृत ईमेल id से नीचे बताये गए दस्तावेज और जानकारी  [email protected] पर भेजें

  • बैंक अकाउंट धारक का नाम
  • नये बैंक अकाउंट का नंबर
  • नये बैंक का IFSC कोड
  • पुराने बैंक अकाउंट के एक कैंसिल चेक की प्रति
  • नए बैंक अकाउंट के एक कैंसिल चेक की प्रति

बताई गयी जानकारी एवम भेजे गए दस्तावेजों के सफलतापूर्वक सत्यापन होने के पश्चात् आपका बैंक अकाउंट नंबर बदल दिया जायेगा|

अपना Expected Monthly Payout नहीं निकाल पा रहे है?

“Expected Monthly Payout” वह राशि है जो आप एक महीने के अंदर तभी अर्जित कर सकेंगे जब आपके नेटवर्क के सभी सदस्य Active हों।

आपका Daily Payout  आपके Network के प्रत्येक Level के Active सदस्यों की संख्या पर आधारित होता है। आपके Daily Payout की गणना आपके पिछले दिन के Network के Active सदस्यों के आधार पर प्रतिदिन सुबह की जाती है। यह Payout आपको प्रतिदिन मिलता है जो की आपके OneAD Balance मैं जुड़ जाता है।

यदि आपको लगता है की आप अपने OneAD Balance से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप Support Section मैं जाकर अपनी परेशानी लिख सकते हैं OneAD टीम इसकी जाँच करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेगी।

कौन Active Member है और कौन नहीं?

आपके नेटवर्क का केवल वही सदस्य Active कहलायेगा जिसने —

1) App Download किया है

2) आपके Refer कोड का उपयोग करके पंजीकृत हुआ है

3) Lockscreen पर विज्ञापन चलाने के लिए अनुमति दी हुई है

4) जिसकी Lockscreen पर विज्ञापन आ रहे हैं

आपका दैनिक भुगतान आपके Network में Active Members की सख्या पर आधारित है।

अगर आपको कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके Lockscreen पर विज्ञापन आ रहे है और वह आपके Network मैं Active नहीं दिख रहा है तो आप Support Section मैं जा कर लिख सकते है, OneAD सपोर्ट टीम इसकी जाँच करके आपको इसकी जानकारी प्रदान करेगी।

Partial Active Member से क्या मतलब है?

Toggle के उपयोग से आप मोबाइल की Lock Screen पर दिखाये जाने वाले Ads को एक दिन के लिए बंद या चालू कर सकते हैं और लॉक स्क्रीन से Ads हटने के बाद आप Partial एक्टिव यूजर कहलायेंगे और उस दिन का आपका डेली Payout कुल राशि का 25 प्रतिशत ही रह जाएगा|

मैंने अपने App को Uninstall कर दिया था लेकिन अब में फिर से जुड़ना चाहता हूँ?

यदि आप 15 दिनों से अधिक समय के लिए OneAD पर Inactive रहे हैं तो आप अपना OneAD Balance खो देंगे, किन्तु आपका Referral नेटवर्क सुरक्षित रहेगा। जैसे ही आप जुड़ते है आपको Daily Payout मिलना शुरू हो जायेगा।

लेकिन यदि आप 15 दिनों के अंदर फिर App Install कर के Sign in कर लेते है तो आपका OneAD Balance और नेटवर्क दोनों ही सुरक्षित रहेंगे लेकिन आप जितने दिनों के लिए Inactive रहे हैं उतने दिनों का Daily Payout आपको नहीं मिलेगा।

OneAD App से Logout कैसे करूँ?

आप OneAD से तब तक कमाई कर सकते है जब तक आप एक Active सदस्य हैं। यदि आप App नहीं रखना चाहते हैं, तो आपको App को Uninstall करना होगा| Uninstall करने से पहले आप OneAD की सपोर्ट टीम से भी संपर्क कर सकते हैं और हो सकता है कि सपोर्ट टीम आपकी Uninstall करने की वजह को दूर कर दे जिससे की आपको App को Uninstall करने की जरुरत ही ना पड़े।

में अपना Password भूल गया कैसे Recover करूँ?

Application के भीतर Setting टैब पर जाएं जहाँ आपको “Forget password” बटन मिलेगा उस बटन पर क्लिक करें जिसके पश्चात आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा जिसमें दिये गये OTP को App में मांगे गए स्थान पर भरें। आपका नया Password आपके फ़ोन पर SMS के द्वारा आ जायेगा जिसे आप आप बाद में बदल भी सकते हैं

Application में Setting टैब पर जाएं जहाँ आपको “Change Password”  का आप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपने Password को बदल सकते हैं

OneAD Account को कैसे हटा सकते है?

यदि आप अपने Account को हटाना चाहते है तो आप Application को Uninstall करें जिसके 15 दिनों बाद आपका खाता निष्क्रिय हो जाएगा|

क्या किसी भी लेवल पर Members को जोड़ने की संख्या की सीमा निर्धारित है?

किसी भी लेवल पर सदस्यों को जोड़ने की कोई सीमा नहीं है आपके किसी भी लेवल पर कितने भी सदस्य जुड़ सकते है। एकमात्र सीमा यह है कि आपको लेवल 10 तक का ही भुगतान किया जाएगा और आपको 2.5 लाख रुपये मासिक से ज्यादा की आय नहीं हो सकती।

क्या OneAD एक भरोसे लायक Company है?

आइए हम आपको यह समझाने की कोशिश करें कि क्या OneAD एक भरोसे वाली कंपनी हैं।

– OneAD प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में भारत में पंजीकृत हैं

– उपयोगकर्ताओं से OneAD ने कभी कोई पैसा नहीं लिया है।

– विज्ञापन प्रदर्शित करने की एवज में जो राशि OneAD को मिलती है उसी राशि को OneAD आपके साथ साझा करते हैं।

वह कंपनियां जिनके पास राजस्व अर्जित करने का कोई मॉडल नहीं हैं केवल वे ही उपयोगकर्ता को भुगतान नहीं कर पाती हैं । आप OneAD के बाकी सदस्यों से पूछ सकते हैं कि उन्हें नियमित भुगतान मिल रहा है या नहीं।

OneAD अपने सदस्यों को नियमित कैसे पैसा देगा?

OneAD आपको फ़ोन की Lockscreen पर विज्ञापन दिखाकर जो पैसा कमाता है वही पैसा OneAD Balance के रूप में आपके साथ साझा करता है|

किन देशों / मुद्राओं में OneAD संचालित है?

वर्तमान में OneAD केवल भारत में ही उपलब्ध है सभी वित्तीय लेन देन भारतीय मुद्रा (रुपए) में किए जाते है|

मुझे OneAD App को बार – बार Update करने की जरुरत क्यों पड़ती है?

OneAD Application के Updates बहुत अधिक हैं OneAD प्रतिदिन हजारों उपयोगकर्ताओं द्वारा सुझाये जा रहे सुधारों पर काम कर रहें हैं जिससे की App को और अधिक उपयोगी बनाया जा सके।  

क्या App को संचालित करने के लिए मुझे Internet की जरुरत है?

Referral Payout आपके नेटवर्क में “Active” सदस्यों की संख्या पर आधारित है। एक सक्रिय सदस्य वह है जो हर दिन कुछ विज्ञापन देख रहा है, जिसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता है। इस Application को उपयोग करने के लिया इंटरनेट की आवश्यकता होगी।

क्या Ads पर Click करने पर कोई Extra Income होती है?

आय केवल नेटवर्क के एक्टिव मेम्बेर्स पर निर्भर है। आपके Payout का विज्ञापनों पर क्लिक करने से कोई सम्बन्ध नहीं है।

नीचे के लेवल के सदस्यों के नाम एवं Number क्यों नहीं दिखाई देते है?

लेवल 1 के सदस्य वह हैं जिन्होंने आपके Reffer कोड का उपयोग किया हुआ है अर्थात आपने जिन्हें Reffer किया है वे लेवल 1 में होंगे जिनकी पूरी जानकारी आपको दिखाई जाती है।

Level 2 या उससे नीचे के Level में जो लोग होंगे उनसे आपका सीधा कोई सम्बन्ध नहीं होने के कारण उनकी जानकारी आपको नहीं दिखाई जाती है।

Level 2 या उससे नीचे के प्रत्येक Level के सदस्यों की जानकारी उन्हें Refer करने वाले सदस्य के Network के Level 1 में दिखाई जाती है।

Coupons & Offers क्या है?

Coupons & Offers एक ऐसा Feature है जिसमे मार्किट के सबसे बहतरीन Coupons & Offers दिखाये जाते हैं जिनके उपयोग से आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे अच्छे डिस्काउंट पैसा बचा सकते हैं और मार्किट में सबसे बेस्ट Coupons & Offers का फायदा ले सकते है|

Login कैसे करें?

यदि आप OneAD  में लोगिन करना चाहते हैं तो दिखाई जा रही सबसे पहली स्क्रीन पर अपना पहले से 10 नंबर वाला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और Next बटन पर क्लिक करें अब अगली स्क्रीन पर अपना OneAD का पासवर्ड डालें और लोगिन बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपसे कुछ जरुरी परमिशन मांगी जाएँगी जिन पर सहमती देने के बाद आप OneAD में लोगिन कर जायेंगे|

रजिस्टर कैसे करें?

सबसे पहली स्क्रीन पर दिखाये जा रहे स्थान पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें और ध्यान रखे की जो मोबाइल नंबर आप डाल रहें हैं वह मोबाइल नंबर OneAD में पहले से रजिस्टर नहीं हुआ हो, अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें, अगली स्क्रीन पर आपको एक Refer Code दिखाया जायेगा जो आपके दोस्त या जिन्होंने भी आपको Refer किया है या जिनके Refer Code URL पर क्लिक करके आपने OneAD को इनस्टॉल किया है उनका Refer Code होगा, लेकिन यदि आप किसी और के नेटवर्क में जुड़ना चाहते हैं तो आप दिखाये जा रहे Refer Code को बदलना चाहते हैं तो केवल इसी समय पर दिखाये जा रहे Refer Code को हटा कर किसी और का Refer Code भी डाल सकते हैं, ध्यान रहे Refer Code बदलने का मौका आपको केवल रजिस्ट्रेशन के समय ही दिया जायेगा|

इसके बाद आपको नीचे दिखाये जा रहे चेक बॉक्स पर क्लिक करके OneAD के टर्म्स & कंडीशन पर और साथ ही प्राइवेसी पालिसी पर अपनी सहमती देनी होगी, अब आप Next बटन पर क्लिक करें

अगली स्क्रीन पर आपको कुछ जरुरी परमिशन मांगी जाएँगी जिनके बगैर OneAD में रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है अतः मांगी जा रही परमिशन पर भी आपको अपनी Allow बटन पर क्लिक करके आपकी सहमती देनी होगी

अब आपके मोबाइल नंबर जिसे OneAD पर आप रजिस्टर कर रहें हैं उस पर एक sms के द्वारा चार डिजिट का OTP भेजा जाता है जिसे आप इंटर करेंगे साथ ही आप OneAD पर जो पासवर्ड रखना चाहते हैं वह डालेंगे और Its, Done बटन पर क्लिक करें

बस, अब आप OneAD के मेम्बर बन चुके हैं अब आप भी OneAD से प्रतिदिन पैसा कम सकते हैं|

Mobile Screen पर OneAD Lock कैसे लगाएं?

OneAD के सेटिंग्स सेक्शन में जाकर पासवर्ड पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको पासवर्ड के दो आप्शन दिखाई देंगे

1-    OneAD एप्प पासवर्ड

2-    स्क्रीन लॉक पासवर्ड

आप स्क्रीन लॉक पासवर्ड पर क्लिक करें, यहाँ अब आपको दिखाये जा रहे “Set up OneAD Lock” बटन पर क्लिक करें, अगली स्क्रीन पर पासवर्ड का प्रकार सेलेक्ट करें और अपने पासवर्ड का चयन करें

अगली स्क्रीन पर पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में आपसे एक Recovery Email ID पूछा जाता है जिसका पास पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में अपने पासवर्ड को फिर से प्राप्त किया जा सकता है, ईमेल आईडी की जानकारी देने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें   अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर OneAD पास स्क्रीन लॉक लग चुका है जिसे अब आप अपने स्क्रीन लॉक पासवर्ड की मदद से ही खोल सकते हैं,

Mobile Screen पर OneAD Lock का Password भूल गया हूँ कैसे Recover करूँ?

यदि आप अपने मोबाइल के OneAD स्क्रीन लॉक का पासवर्ड भूल गये हैं तो चिंता ना करें, लगातार 3 बार गलत पासवर्ड डालने के बाद स्क्रीन पर आपको “Forgot Password” का बटन दिखाई देगा जिसकी मदद से आप अपना पासवर्ड Recover कर सकते हैं, आइये जाने कैसे

दिखाये जा रहे “Forgot Password” बटन पर क्लिक करें, अब स्क्रीन पर दिखाये जा रहे ईमेल आईडी पर क्लिक करें पासवर्ड Send करने के लिए कन्फर्म करें.

आपका Password आपके Email ID पर आ जायेगा जिसकी मदद से आप फिर से अपना मोबाइल के स्क्रीन लॉक को हटा पाएंगे|

Paytm में OneAD Balance Transfer किया था अभी तक Pending दिखा रहा है?

यदि आपने अपने OneAD पर रजिस्टर्ड नंबर पर Paytm इनस्टॉल नहीं किया है आपने OneAD बैलेंस को Paytm में ट्रान्सफर कर दिया है तो ऐसी स्थिति में ट्रान्सफर का स्टेटस तब तक पेंडिंग दिखायेगा जब तक आप अपने OneAD पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Paytm इनस्टॉल नहीं कर लेते

ध्यान रहे ऐसीं स्थिति में पैसा आपके Paytm अकाउंट में आने 7 कार्य दिवस तक का समय लग सकता है

इसके आलावा दो और भी स्थिति में आपके Paytm ट्रान्सफर का स्टेटस पेंडिंग दिखाता है, यदि आपके Paytm अकाउंट की महीने की लिमिट पूरी हो चुकी है या फिर Paytm में अभी तक आपने KYC नहीं किया है, इन दोनों ही स्थिति स्टेटस पेंडिंग आता है, दोनों ही स्थितियों में आपको 7 दिवस का इन्तजार करना होगा जिसके बाद पैसा वापस आपके OneAD बैलेंस में आ जायेगा और उसके बाद आप फिर से Paytm अकाउंट में OneAD बैलेंस को ट्रान्सफर कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे अब आपका KYC भी हो चूका होना चाहिए या फिर आपके Paytm अकाउंट ट्रान्सफर की लिमिट भी बची रहनी चाहिए

Coupons और Offers के Coupons Code काम नहीं कर रहे है, क्या करूँ?

OneAD कोशिश करता है की आपको सबसे नए और सबसे ज्यादा बचत कराने वाले Coupons & Offers दिखाये जाएँ लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है की दिखाये जाने वाले Coupons & Offers काम नहीं करते, ऐसी स्थिति में आप इसकी जानकारी OneAD Customer Support Section में जाकर दे सकते हैं और साथ ही आप दिखाये जाने वाले अन्य Coupon & Offer का लाभ ले सकते हैं|

मेरी Team के Members काफी कम हो गए है इसकी क्या वजह है?

OneAD प्रतिदिन सुबह अपने मेम्बेर्स के स्टेटस को अपडेट करता है जिस वजह आपको प्रतिदिन सुबह के समय अपनी टीम कम होती दिखती है| प्रतिदिन OneAD के साथ कई मेम्बेर्स जुड़ते है और कई प्रतिदिन OneAD एप्प को अपने मोबाइल से Uninstall भी कर देते हैं|

यही वजह है की आपको आपकी टीम साइज़ कम होती दिखती है किन्तु ऐसा नहीं है, दिन में जैसे भी आपके नेटवर्क में मेम्बेर्स जुड़ते जाते हैं उसी तरह आपकी टीम साइज़ भी बढ़ती जाती है|

में अपना Mobile Number कैसे बदल सकता हूँ?

अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए नीचे बताई गई बातों का पालन करें —

अपने पंजीकृत ईमेल ID से नीचे बताये गए दस्तावेज [email protected] पर भेजें —

  • उपयोग में लाये जा रहे बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक की प्रति
  • पैन कार्ड की प्रति
  • अपने आधार कार्ड की प्रति
  • अपनी जन्म की तारीख बताएं
  • अपडेट प्रोफाइल सेक्शन में जाकर मोबाइल कैमरा से अपनी एक फोटो लेकर प्रोफाइल पिक में अपलोड करें

भेजे गए दस्तावेजों के सफलतापूर्वक सत्यापन होने के पश्चात् आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जायेगा|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!