NPCIL में 162 पदों पर भर्ती – Stipendiary Trainee, Scientific Assistant & Technician


न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के द्वारा वैज्ञानिक सहायक और टेकनीशियन की भर्त्ती के लिए 162 पदों पर आवेदन मांगे है| जिसमे वेतन 12,500 से 16000/- प्रति महिना है, योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते है| आवेदन करने और योग्यताओ को समझने के लिए नीचे पूरी जानकारी देखे –

Nuclear Power Corporation of India Limited – NPCIL Recruitment – 162 Stipendiary Trainee, Scientific Assistant & Technician Vacancy – Last Date 31 January 2019

कम्पनी का नाम न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – NPCIL
पोस्ट का नाम वैज्ञानिक सहायक, टेकनीशियन और Stipendiary Trainee
योग्यता 10th, 12th, ITI, Diploma, B.Sc
पद संख्या 162 पद
अंतिम तारीख 31-01-2019 आवेदन की अंतिम तारीख
आयु सीमा 18 से 24, 25, 30 वर्ष तक
वेतन 12500 से 16000/- प्रति महीने

 

पोस्ट के तहत पद संख्या और वेतन – Post wise Vacancy & Salary Details

पोस्ट का नाम पद संख्या वेतन प्रति माह 
प्रशिक्षुओं/ वैज्ञानिक सहायक  -Stipendiary Trainees Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I) 57 INR 16,000/- 
वैज्ञानिक सहायक – Scientific Assistant/B 07
प्रशिक्षु/ टेकनीशियन – Stipendiary Trainees / Technician(ST/TM) (Category II)                                98                    INR 10,500/-
कुल 162

 

योग्यताए – Qualifications 

पोस्ट का नाम शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा (31.1.19 के अनुसार)
प्रशिक्षुओं/ वैज्ञानिक सहायक  -Stipendiary Trainees Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I) मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ केमिकल या बीएससी में कम से कम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएससी न्यूनतम 60% अंकों के साथ की हुई होनी चाहिए| बीएससी सहायक के रूप में रसायन विज्ञान के साथ प्रिंसिपल और भौतिकी/ गणित/ सांख्यिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान भी किया हुआ हो| 18 से 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए|
वैज्ञानिक सहायक – Scientific Assistant/B कम से कम 60% अंको के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ हो| 18 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए|
प्रशिक्षु/ टेकनीशियन – Stipendiary Trainees / Technician(ST/TM) (Category II) HSC (10 + 2) या ISC विज्ञान विषयों के साथ और गणित में कम से कम 50% अंक होने चाहिए| या SSC (10 वर्ष) विज्ञान विषय और गणित में भी व्यक्तिगत रूप से 50% अंक होने चाहिए| आईटीआई प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम फिटर/ इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक/ इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/ वेल्डर/ मशीनिस्ट/ डीजल मैकेनिक ट्रेड में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए| 18 से 24 वर्ष की आयु होनी चाहिए|

 

अंतिम तारीख – Last Dates

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कब से होंगे 07 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019

 

आवेदन की फीस – Application Fees

  • इसके लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है – NO Application Fees 

 

आवेदन कैसे होगा – How to Apply

 

चयन कैसे होगा – Selection Process

  • नौकरी कैसे मिलेगी – सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) के द्वारा होगी|
  • एग्जाम पेपर – कुल 120 प्रश्नों होंगे, जो A,B और C भाग में बटे होंगे|
  • नेगेटिव मार्किंग – नहीं होगी|
  • पास होने के लिए – सामान्य जो 45% और एससी/एसटी और ओबीसी के लिए 40% होना जरुरी है|

अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!