Inspirational Life Story of Sandeep Maheshwari – संदीप माहेश्वरी का प्रेरणादायक जीवन


sandeep maheshwari quotes in hindi

संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) आज के ज़माने के सबसे तेज़ी से उभरते हुए उद्यमियों में से एक हैं और देश के हजारों लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं|किस तरह अपनी कॉलेज से अधूरी पढाई किये हुए एक युवा ने अपने आप को एक सफल उद्यमी के तौर पर स्थापित किया, ये कहानी बेहद रोचक और उससे ज्यादा प्रेरणादायक है|

आज संदीप माहेश्वरी भारत की सबसे बड़ी छाया चित्र और विडियो वेबसाईट Imagesbazaar.com के स्थापक और CEO (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) है|  इस वेबसाइट पर दस लाख से ज्यादा भारतीय मॉडल के चित्रों का भण्डार है| Imagesbazaar.com के पास 11000 फ़ोटोग्राफ़रों का समूह है.

संदीप माहेश्वरी सिर्फ Imagesbazaar.com के संस्थापक ही नहीं बल्कि वे भारत के सबसे अच्छे प्रेरक वक्ताओं में से एक है|वे कई सेमिनारों में अपने प्रभावी भाषणों से हज़ारों युवाओं को प्रेरित कर चुके हैं|

Sandeep Maheshwari – करियर की शुरुआत 

Sandeep Maheshwari ने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफर के तौर पर की थी| सन 2000 से उन्होंने स्वतंत्र फोटोग्राफर के तौर पर काम करना शुरू किया| इसके बाद सन 2001 में उन्होंने बहुत सी प्रचार शाखाओं के साथ करार किया| पर बदकिस्मती से वे इस काम में ज्यादा सफलता अर्जित नहीं कर सके| पर उन्होंने हार नहीं मानी और सन 2002 में अपने 3 करीबी दोस्तों के साथ मिलकर एक नई फर्म की स्थापना की| पर यहाँ भी उन्हें असफलता झेलनी पड़ी और कंपनी 6 महीनों में ही बंद हो गई|

hindi quotes of sandeep maheshwari

Sandeep Maheshwari – लक्ष्य

संदीप माहेश्वरी के परिवार का अलुमिनियम धातु का व्यापार था| किन्ही कारणों से ये व्यापार ध्वस्त हो गया और इसकी भरपाई और परिवार का पूरा ज़िम्मा उन पर आ गया| एक नौजवान के तौर पर संदीप के बस में जो कुछ भी था, उन्होंने करने की कोशिश की| फिर चाहे वो घरेलु सामान बनाने वाली प्रचार कंपनी में नौकरी करना ही क्यों न हो| संदीप शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह समझते थे| वे किरोड़ीमल कॉलेज में बी.कॉम के तीसरे वर्ष के छात्र थे, पर तब उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई अधूरी छोड़ दी| जब उन्होंने अपनी पढाई छोड़ी तब से उन्होंने एक नई शिक्षा हासिल करने का निर्णय लिया “जीवन की शिक्षा.”

वे मॉडल और मॉडलिंग की चकाचोंन्ध भरी ज़िन्दगी से काफी प्रभावित थे और उन्होंने मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू किया यहाँ उन्होंने जाना कि इस चकाचौंध के पीछे मॉडलों को कितनी शर्मिंदगी और कैसी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है| ये देखकर उनमें कुछ बदलाव आया और शायद यहीं से उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य मालूम पड़ा| उन्होंने अनगिनत संघर्षरत और नए मॉडलों की मदद करने की ठान ली|

अपने लक्ष्य को पूरा करने के सफ़र पर वो निकल पड़े थे| उन्होंने महेज़ दो हफ्ते का फोटोग्राफी का कोर्स किया और वे एक जुनूनी और लक्ष्य के लक्ष्य को पाने को आतुर फोटोग्राफर के तौर पर तैयार थ संदीप माहेश्वरी के अन्दर कुछ नहीं बदला पर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया को ज़रूर बदलने का दृढ निश्चय कर लिया था| उन्होंने मैश ऑडियो विसुअल्स नाम से एक कंपनी की शुरुआत की और ये कंपनी मॉडलों के पोर्टफोलियो  बनाने का काम करती थी|

इस काम को करते हुए सन 2003 में उन्होंने लगातार 10 घंटों में 10,000 से भी ज्यादा तस्वीरें खीचने का विश्व कीर्तिमान बनाया| यहाँ पर भी वे रुके नहीं, उन्होंने अपने लक्ष्य का पीछा कभी नहीं छोड़ा| वे धीरे धीरे भारत के सबसे सफल युवा उद्यमियों में से एक बन गए| संदीप ने यह साबित किया कि अगर इच्छाशक्ति हो तो एक अकेला इंसान ही अपने बूते दुनिया बदलने का माद्दा रखता है जिस तरह उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया के समीकरणों को बदल दिया है| उन्होंने 2006 में  इमेज बाज़ार  की शुरुआत की और आज इस कंपनी के 45 देशों में 7,000 से ज्यादा ग्राहक हैं| संदीप महेश्वरी का व्यापार को लेकर एक बेहद ख़ूबसूरत सिद्धांत है कि “चाहे एक रूपए से शुरुआत करो या एक करोड़ से पर शुरुआत अपने पैसों से करो”|

संदीप महेश्वरी की कुछ प्रेरक उपलब्धियां – Achievements of Sandeep Maheshwari

“ई.टी. नाउ” टेलीविज़न चैनल द्वारा पायनियर ऑफ़ टुमारो अवार्ड

“बिज़नस वर्ल्ड” पत्रिका द्वारा “भारत के सबसे आशाजनक उद्यमियों में से एक” का अवार्ड|

विश्व युवा संघोष्टि (Global Youth Marketing Forum) द्वारा स्टार यूथ एचीवर अवार्ड Star Youth Achiever Award instituted

ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा यंग क्रिएटिव एन्तेर्प्रेनेउर का अवार्ड

Read: संदीप महेश्वरी के सुविचार – Sandeep Maheshwari Ke Suvichar संदीप महेश्वरी के सुविचार – Sandeep Maheshwari Ke Suvichar


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

18 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. संदीप माहेश्वरी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं और सिख लेकर कोई भी अपनी जिन्दगी को बदल सकता है. इनके विडियो काफी प्रेरणादायक होते हैं क्योंकि ये जीवन के हर एक पहलु को छूते हैं और उनके बारे में वर्णन करते हैं. Really a Great Person on the Earth.

  2. Very nice and inspiring article, jisne bhi sandeep maheswari ke seminars abhi tk nhi dekhe use jaroor ek bar unka seminar dekhna cahiye, unki life change ho sakti hai.

  3. Such a great person, I’m a follower of Sandeep and I feel blissfull. He expand his experiences and it’s really very helpful, inspirational and motivational for any individual. I salute him for his noble causes. I want to meet once with him in my lifetime…

  4. sir main 2year se back lag rahi h main bahut depuration m hu kya kare kuch samajh nahi aa raha h

  5. सच में……….. संदीप सर की बातों ने बहुतों की जिंदगी बदल दी है और उनकी कहानी भी बहुत ही प्रेरणादायक है ……धन्यवाद सर हमें उनकी प्रेरणादायक कहानी बताने के लिए …………..

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!