दिग्गज अभिनेता कादर खान की हालत हुई नाजुक, अस्पताल में भर्ती


वरिष्ठ अभिनेता कादर खान की हालत नाज़ुक – अस्पताल में हुए भर्ती

अभिनय क्षेत्र में हास्यकला (Comedy) सब से कठिन मानी जाती है और कादर खान उसी फन के महारथी माने जाते हैं| अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई तरह के असाधारण किरदार अदा कर के सिनेमा प्रशंसकों के दिल पर राज किया है| आज यह हास्यकला प्रवीण अभिनेता 81 वर्ष के हो चुके हैं और गंभीर बिमारी से ग्रस्त हैं| खबर है की उनके मष्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है और उन्हें बाइपैप वेंटिलेटर पर रखा गया है|

कादर कहाँ किस बीमारी से पीड़ित –

कादर खान को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (Progressive Supranuclear Palsy Disorder) की समस्या के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है| उनकी इस बीमारी की पुष्टि उनके बेटे सरफराज ने मिडिया से बात करते हुए की है| पिछले कुछ समय में कादर खान की मृत्यु की जूठी अफवाएं भी खूब उडी हैं|

कादर खान कनाडा में अपने बेटे और बहु के साथ रहते हैं और वर्तमान समय में उनका इलाज भी कनाडा में ही चल रहा है| हम आप को बता दें की पूर्व समय में उनके घुटनों की सर्जरी भी हो चुकी है जिसके बाद लगातार उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं की शिकायत रही है|

बॉलीवुड के इस दिगज्ज कलाकार ने अब तक करीब 300 से अधिक फिल्मो काम किया है और अदाकारी के उपरांत कादर खान एक अच्छे डायलॉग राईटर भी हैं| वे आखरी बार वर्ष 2015 में दिमाग का दहीं फिल्म में नज़र आये थे| फिल्म जगत में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए कादर खान को वर्ष 2013 में साहित्य शिरोमणि अवार्ड भी मिला है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!