ICICI ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोले सिर्फ 5 मिनट में (Zero Balance)


ICICI Zero Balance Account

यदि आप Online Zero Balance Saving Account खोलना चाहते है तो एक Private Bank के तौर पर ICICI Saving Account आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा|

Check – Best Saving Account For Everyone

क्योकि यह आपको देता है –

  • Zero Balance Saving Account
  • Customize Account & Debit Card
  • Secure Banking App
  • Pocket Digital Bank
  • Insta Banking
  • 100% Offers

और भी बहुत कुछ, जो आपको दुसरे बैंकों में शायद ना मिले|

इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप सिर्फ 5 मिनट में अपना ICICI ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकते है|

Contents

#1 ICICI Bank Account Details

आईसीआईसीआई बैंक खाता खोलने से पहले हम यह जान लेते है की खाता खोलने के लिए क्या योग्यताए, चार्जेज, मिनिमम बैलेंस, ब्याज दर और दस्तावेजो की जरुरत होती है –

✦ Eligibility / Documents Requirements

Eligibility to Open ICICI Account

  • व्यक्ति भारतीय नागरिक हो|
  • उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • आधार कार्ड जो Register Mobile Number से link होना चाहिए|
  • साथ ही उसके पास PAN Card आवश्यक रूप से होना चाहिए|

✦ Minimum Average Balance

आप ICICI Bank में Zero Balance Account खोल सकते है लेकिन उसके लिए आपका किसी अन्य बैंक में खाता नहीं होना चाहिए|

और यदि आप जीरो बैलेंस के आलावा खाता खोलते है तो महीने के आखिर में आपका Account Balance Average होना चाहिए और यह बैंक द्वारा अलग अलग लोकेशन के अनुसार तय किया गया है –

  • Metro and Urban locations – Rs.10,000
  • Semi-urban locations – Rs.5,000
  • Gramin locations – Rs.1,000
  • Rural locations – Rs.2,000

आप केवल एक Misscall देकर ICICI Bank Balance Check कर सकते है|

✦ ICICI Charges

Balance Non-Maintenance Charges: Rs 100 और एवरेज बैलेंस में आई कमी का 5 प्रतिशत|

ATM Charges: एक महीने के पहले 5 Transactions होंगे| उसके बाद अगले हर Financial Transaction पर Rs. 20 और Non-Financial Transaction पर Rs. 8.50

✦ Interest Rate

  • 50 लाख से कम बैलेंस होने पर 3.5% और
  • 50 लाख से अधिक होने पर 4.0%
सेविंग अकाउंट पर कमायें 9% का ब्याज –

✦ ICICI All Saving Accounts

अब बात करे Saving Account की तो आप इसमें 6 तरह के खाते खोल सकते है –

  1. Regular Savings Account
  2. Silver Savings Account
  3. Advantage Woman Savings Account
  4. Senior Citizens Savings Account
  5. Gold Privilege Account
  6. Titanium Privilege Account

#2 Open ICICI Online Account
(Step by Step Guide)

ICICI Online Zero Balance Account या Regular Saving Account खोलने के लिए नीचे दिए Simple Steps को Follow करे –

1. सबसे पहले आपको www.icicibank.com के link पर जाना है|

2. जहाँ आपको Apply Online में >> Saving Account पर Click करना है –

ICICI Saving Account

3. जिसके बाद Simply आपको Apply Now पर जाना है –

ICICI Saving Account Opening Form

4. फिर आपको अपना आधार नंबर डालना है और T & C पर टिक करके Proceed पर Click कर देना है –

ICICI Online Saving Account

5. जिसके बाद आपके सामने 4 Page होंगे –

ICICI Online Account (Step to Step Guide)

अन्सेय सेविंग अकाउंट –

Page 1: Personal Details

इसमें आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, PAN Card आदि की जानकारी देनी है|

Page 2 : Your Account

इसमें आपको Account Type (Regular Saving Account) को Select करना है|

Page 3 : Add Money

फिर आप चाहते तो कुछ पैसे जोड़ सकते है और चाहे तो 0 बैलेंस के साथ भी शुरुवात कर सकते है|

Page 4 : Preview

आखिर में जैसे ही आप Add Money के सेक्शन को Complete करते है आपके सामने आपकी Application ID होगी| जिसे आपको Note कर लेना है|

Finally

यह पूरा होने के बाद बैंक कर्मचारी 2 दिनों के अन्दर आपसे संपर्क करेंगे और प्रॉपर डॉक्यूमेंट मांगेगे| जिसके बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा|

तो इस तरह से आप सिर्फ 5 मिनट में अपना ICICI Saving Account Zero (0) बैलेंस के साथ online खोल सकते है|

यदि आपका भी ICICI बैंक या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी सवाल तों आप हमें Comment Box में पूछ सकते है क्योकि हम हर Comment का Reply करते है|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!