असफलता का दोष भाग्य और परिस्थितियों को देना, ये हमारे समाज में आम बात हो गयी है| हमारा असफलता के बारे में बार-बार सोचना ही हमें सफलता के सूर्य से वंचित करता है| सफलता के लिए आवश्यक है कि मनुष्य परिश्रमी, दूरदर्शी, सहनशील और ईमानदार होने के अतरिक्त स्वयं की उन आदतों का त्याग करे जो सफलता के पथ में बाधा उत्पन्न करती हैं| आओ जाने ऐसी कुछ ऐसी आदतों के बारे में जो आपकी कार्यक्षमता (Producivity) में वृद्धि कर सफलता को सुनिश्चित करती हैं|
Good Habits That Will Increase You Productivity
Habit #1
सुविधा क्षेत्र से बाहर कार्य करने की आदत डालें – Get Out of Your Comfort Zone
सुविधा क्षेत्र का तात्पर्य है वे परिस्थितियाँ जब समय और स्थान आपके अनुकूल हो| ये मनुष्य का स्वभाव ही है, कि विपरीत परस्थितियों में वह शतुरमुर्ग की भांति अपनी गर्दन को रेत में डाल बुरे समय के बीतने का इंतज़ार करता है| जब हम अपने Comfort Zone से बाहर निकलते है, तो हमारे सामने नई चुनौतियाँ आती है जिसका सामना कर हम अपने आत्मविश्वास को बढ़ा देते है| अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर निकल जो पुरुषार्थ दिखता है, विजय उसका वरण करती है और ये तथ्य न केवल भौतिक सफलता अपितु जीवन के हर पहलू पे लागु होता है|
Habit #2
हर पल कुछ नया सीखें – Learn Something New
किसी भी कार्य को करने के पूर्व उसका भली भाँती अध्यन करने से कार्य की सफलता की संम्भावना कही अधिक बढ़ जाती है| सफल व्यक्ति हर समय कुछ नया सीखने को तत्पर रहता है और अपने मौजूदा ज्ञान का निरंतर विस्तार करता है| ज्ञान हमारी मानसिक वृद्धि के लिए अनिवार्य है इसलिए कभी खाली न बैठें|
Habit #3
सलाह लेने में संकोच न करें – As for Advice
अक्सर देखा गया है की हम सलाह लेने में शर्म अथवा संकोच महसूस करते हैं| परन्तु कभी-कभी जीवन में ऐसा समय आता है जब हमें कुछ कड़े फैसले लेनें पड़ते हैं, ऐसे में अपने परिवारजनों, मित्रो आदि से सलाह अवश्य लें| सलाह न लेना अपने आप को सीमित करने के सामान है|
Habit #4
एक लक्ष्य निश्चित करें – Work on One Task at a Time
ऐसा कहा जाता है कि कुछ लोगों के पास एक ही समय में अनेक कार्य (Multitasking) करनें की क्षमता प्राकृतिक रूप से विद्यमान होती है| हांलाकि सत्य यह है कि एक साथ अनेक कार्य करना आपकी कार्यक्षमता को पूर्ण रूप से विकसित होने से रोकता है| सफल व्यक्तियों की जीवनीं पढ़ने पर आप पाएंगे कैसे उनका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य की ओर केंन्द्रित रहा है| अपना लक्ष्य निश्चित करें और एकाग्रचित होकर उसकी प्राप्ति हेतु प्रयास करें|
Habit #5
स्वयं से झूठ न बोलें – Stop Lying to Yourself
स्वयं से झूठ बोलना और बहाने ढूँढना सबसे आसान कार्य है, लेकिन यह कभी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता| जब मुसीबतें आती है, तो ज्यादातर लोग पूर्ण रूप से प्रयास न करके स्वंय को यह समझाने की कोशिश करते है कि इसमें उनका कोई दोष नहीं| “कार्य को कल पर टालना”, “कार्य असंभव है” या “समय नहीं मिलता”, मेरे भाग्य में यही लिखा है” आदि बातें केवल एक धोखा है जो हम स्वंय को देते है| स्वयं से ईमानदार रहो और सत्य को स्वीकारो| सफल व्यक्ति जानते है कि उन्हें पग-पग पर समस्यों से जूझना पड़ेगा| स्वयं से झूठ बोलना छोड़ों, स्वयं को झुठलाना अपनी क्षमता को झुठलाने के सामान है|
Habit #6
दूसरों की प्रतिक्रिया अवश्य ले – Ask for Feedback
किसे भी कार्य करने के उपरान्त उस कार्य से संबंधित लोगों की प्रतिक्रिया लेना न भूलें, ऐसा करने से आपको कार्य में हुई कमी एवं गलतियों का पता लगेगा| हो सकता है की आपको प्रतिक्रिया के रूप में कोई ऐसा बहुमूल्य सुझाव मिल जाये जो की भविष्य में आपके काम का आ सके|
Habit #7
नकारात्मक लोगों से दूर रहें – Don’t hang around negative people
हम जीवन में अक्सर कठिनाइयों का सामना करते हैं और बहुत बार दुखी और निराश भी होते हैं| ऐसे में हमें जरूरत होती है कुछ ऐसे लोगो की जो हमारा उत्साहवर्धन कर हमें नवऊर्जा से परिपूर्ण करें| आप तब तक एक सकारात्मक जीवन की उम्मीद नहीं कर सकते जब तक आपका उठाना-बैठना निराशावादी लोगों के साथ है| ऐसे लोगों को अपने जीवन से दूर रखें और सदा आशावादी बने रहें|
अंततः सफलता के लिए सबसे आवश्यक है आपका परिश्रम और आत्मविश्वास| प्रत्येक मनुष्य असीम संभावनाओं से युक्त है बस जरूरत है तो अपने भीतर झाँकने की और स्वंय को समझने की|
very good thought
nice and informational article
Nice
very nice thoughts and change our life
One thing ,specially when you write some thing or answer a question .please read once the content and make if require corrections.you will be master.
very impressive word
Very Great Word
NICE ARTICLE
This is really impressive article
I can do it
All the points are related from our life & can change our-self to implement of above guide lines .
Really motivational .
To be followed in real life
Very good stories…keep it up
I LIKE THE ALL OF THINGS I ALSO WANT TO MAKE A HAPPY LIFE AND HEALTHY LIFE.
Verey nice esi bato se kisiki life par bhut asar padata h muje yah bhut like h
very nice
Good knowledge
good work
Very. Nice