Clothing Alteration का Business कैसे शुरु करें


sewing and alteration business hindi

कपड़ों में आज के फैशन के अनुरूप परिवर्तन करने के लिए सिलने की कला और रचनात्मक शिल्प की कला की जरुरत होती है I बहुत कम पूँजी निवेश करके इसे छोटे स्तर से घर से शुरू किया जा सकता हैं और एक सफल उद्योग बनाया जा सकता हैं I इस व्यवसाय को Part-time Business के रूप में भी संचालित किया जा सकता है। इस व्यवसाय के जरिये आप दूसरों की मदद करने के साथ ही साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं I

फैशन  की बढ़ती जागरूकता ने परिधान परिवर्तन सेवा व्यवसाय की मांग में वृद्धि की है। आज की दुनिया में, कोई भी ऐसे कपड़े नहीं पहनना चाहता है जो पूरी तरह से फिट नहीं है। सभी फैशन के अनुरूप चलना चाहते हैं और यह एक क्षेत्र है जहाँ आप अपना बिज़नेस सेट अप कर सकते हैं I लेकिन इसके लिए आपमें कुछ कुशलताओं का होना अति आवश्यक है I

(Apparel Alteration Business) वस्त्र संशोधन व्यवसाय

वस्त्रों के अल्टरेशन में भी छोटी छोटी चीज़े होती हैं जिसको ठीक करके परिधान को पहनने योग्य बना सकते हैं I जैसे –

  • ग्राहक की पसंद के अनुसार परिधान में फिटिंग करें और तय करें कि समायोजन कहाँ करना है
  • चॉक या पिन्स का उपयोग करके सहमत हुए बदलावों को चिह्नित करें
  • निर्णय लें कि किस प्रकार के फैब्रिक पर किस तरह की सिलाई सही रहेगी
  • ज़िप सही करें, पैच वर्क करें
  • डिजाइनर बटन लगाएं और परिधान डिज़ाइन करें

Alteration Service Business Skills (परिवर्तन सेवा व्यवसाय कौशल) 

sewing and alteration business hindi

  • इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए विभिन्न तरह की कुशलताओं की जरुरत होती है कि आप वस्त्रों को किस तरह से trendy लुक दे सकते हैं I
  • आपको सिलाई, माप, बटन से सजाना, लटकन टांकना, पैच वर्क, ज़िप इत्यादि के बारे में पर्याप्त ज्ञान और कौशल होना चाहिए।
  • इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सिलाई कक्षाओं में भाग लेने का अनुभव एक बड़ा प्लस पॉइंट है जिससे आपको परफेक्ट तरीके से सिलाई करना आएगीI
  • इसके अलावा ग्राहकों के साथ कम्युनिकेशन स्किल को स्ट्रांग रखना होगा I

 

Business Plan (व्यवसाय योजना)

परिवर्तन सेवा व्यवसाय शुरू करने से पहले एक बिज़नेस प्लान तैयार महत्वपूर्ण है I निर्धारित करें कि आप किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करेंगे। यह पूरी तरह से आपकी स्किल्स पर निर्भर करेगाI आप शादी के परिधान या डिजाइनर परिधान आदि क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित करने पर विचार कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ मार्केटिंग रणनीति के (Marketing strategy)  बारे में भी योजना बनाएं I बिज़नेस प्लान एक प्रकार का लिखित डॉक्यूमेंट होता हैं जिसमें आपके व्यवसाय से सम्बंधित सभी बाते लिखी जाती हैं ताकि भविष्य में यह आपके लिए एक गाइड का काम करे|

इसके आलावा लोन लेने, स्टार्टअप निवेश, बिज़नेस पार्टनरशिप और फ्रेचाईजी जैसे कार्यों में भी बिज़नेस प्लान जरुरी होता हैं| बिज़नेस प्लान बनाने के लिए हमने एक गाइड पब्लिश किया हैं जिसे पढ़कर आप एक शानदार business plan बना सकते हैं:

Starting the Business (परिवर्तन सेवा व्यवसाय स्थापना)

  • जब आप घर से व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, तो इसके लिए एक विशिष्ट कमरे या स्थान का होना महत्वपूर्ण है।
  • आपको कार्यस्थल की व्यवस्था करने, सामग्री को स्टोर करने, माप लेने और ग्राहकों से बात करने के लिए एक अलग स्थान की आवश्यकता होगी। आप एक कमर्सियल प्लेस में एक रिटेल लोकेशन लेकर इस व्यवसाय को आरंभ कर सकते हैं।
  • आवश्यक सामग्री खरीदते समय भी सावधानी बरतनी होगी जैसे – मशीन खरीदना, थ्रेड्स, सुई, कैंची, मापन टेप, बटन आदि I
  • ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार – प्रसार करेंI इसके लिए कुछ समाचार पत्रों, केबल चैनल्स पर विज्ञापन दे सकते हैं I
  • अगर चाहे तो अन्य किसी व्यवसायी से टाई-अप भी कर सकते हैं I

Business Guides

हम हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस आइडियाज, व्यवसाय शुरू करने, पूँजी जुटाने और अपने व्यवसाय को सफल बनाने से सम्बंधित निरंतर पोस्ट करते रहते हैं| यह पोस्ट्स आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद होगी:

 


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!