Punjab & Sind Bank Balance Enquiry By Missed Call Number & SMS Alert


PSB Bank Balance Enquiry

Punjab & Sind Bank काफी पुराना एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है| भारत में पंजाब & सिंध बैंक की कुल 1559 से अधिक ब्रांचे है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है|

Punjab & Sind Bank में Missed Call Facility प्द्वारोवाइड करता है जिसकी मदद से आप एक मिस्डकॉल देकर अपने खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है|

इसके लिए मोबाइल नंबर खाते से link जरुर होने चाहिए – नहीं है तो कुछ इस प्रकार उसे रजिस्टर कर सकते है|

Register Your Mobile Number By Visit Branch 

  1. पहले अपनी नजदीकी ब्रांच में जाएँ|
  2. वहाँ Register के लिए KYC फार्म ले|
  3. उसमे अपने Number दर्ज करे|
  4. और अपनी Id Proof के साथ जमा करवाए|
  5. और उसके बाद आपके नंबर Register हो जायेगे|

PSB Balance Enquiry

Punjab & Sind Bank का बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है –

1 Missed Call Number

PSB Missed Call Number

अपने Register Mobile Number से नीचे दिए गये नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना Account Balance Check कर सकते है –

Account Balance 7039035156

2 SMS Alert

PSB SMS Banking

अपने Register Mobile Number से नीचे दिए गये मैसेज को टाइप करे और 9773056161 या 8082656161 पर भेज दे –

1 Account Balance PBAL<Account Number>SMS Banking Password 

2 Mini Statement – PTXN<Account Number>SMS Banking Password 

3 Mobile Banking

  1. पहले Google Play Store में जाएँ|
  2. फिर  “PSB mPAY” App डाऊनलोड करे|
  3. अपनी User ID से लॉग इन करे|
  4. अब Balance Enquiry को सेलेक्ट करे|
  5. जिसके बाद बैलेंस आपके सामने होगा|

4 USSD Code

Punjab & Sind Bank USSD Code

अपने Register Mobile Number से *99*71# डायल करे| जिसके बाद आपके सामने कई विकल्प होंगे, जैसे –

  1. Balance Inquiry
  2. Mini Statement
  3. Fund Transfer
  4. Know MMID
  5. Change MPIN

अब आपको इसके रिप्लाई में Balance Enquiry के लिए 1 एंटर करके Send कर देना है|

जिसके बाद आपको MPIN डालने होंगे और आपको बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

Note: अधिक जानकरी के लिए आप 1800-419-8300 पर कॉल करे|

5 Net Banking

PSB Net Banking

Net Banking से बैलेंस चेक करने का तरीका –

  1. पहले PSB की वेबसाइट पर जाएँ|
  2. फिर “Internet Banking Login” पर क्लिक करे|
  3. तब Proces To Login आयेगा उस पर क्लिक करे|
  4. फिर अपनी User ID और Password से लॉग इन करे|
  5. और फिर अपना बैलेंस चेक कर ले|

6 Toll-Free Number

इसके अतिरिक्त अपना बैलेंस चेक करने या अन्य किसी कार्य के लिए नीचे दिए गए Toll-Free Number पर भी कॉल कर सकते है –

Balance Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!