10 Best Gold Loan Bank in India 2020 | Online Comparison Portal


Best Gold Loan In India

Gold Loan किसी भी शोर्ट टर्म और इंस्टेंट पैसों की जरुरत को पूरा करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है|

क्योकि इसमें आपको कई सुविधाएँ मिलती है, जैसे –

  • Low Interest Rate
  • Loan Approve in 10 Minutes
  • Minimum Document Required
  • Different Types of Disbursal Modes
  • Receive Funds by Cash or NEFT.

साथ ही कई सारे अन्य Features जो आपको Personal Loan या Instant Loan के दुसरे विकल्पों में नहीं मिलते|

Contents

Best Gold Loan Bank In India

इसलिए अगर आप भी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे है तो नीचे दी गई Best Gold Loan Bank List आपके बहुत काम आने वाली है|

जहाँ कई सारे बैंक के Gold loan की Interest Rate, Tenure, Processing Fees & Charges को Compare करते हुए आपके लिए Best Gold Loans के बैंकों को Rank किया गया है –

Best Gold Loan Bank List

बैंक ब्याज

दर

मासिक

अवधि

Muthoot Finance 12% 36
HDFC Bank 10% 24
SBI Bank 7.50% 36
Manappuram Finance 12% 12
Axis Bank 15% 24
ICICI 10% 12
PNB 8.06% 12
IIFL 9.24% 11
Yes Bank 11.25% 36
Federal Bank 8.50% 12

लोन से जुड़े पॉपुलर पोस्ट –

#1 Muthoot Gold Loan

Muthoot Finance Gold Loan

Muthoot Finance में आप अलग अलग स्कीम के साथ ₹1500 से 1 करोड़ तक का गोल्ड लोन ले सकते है|

Interest Rate 12% से शुरु होती है जो Loan Amount और Tenure के Base पर तय की जाती है|

मुख्य फैक्टर –

ब्याज दर 12.00% से 27% तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.25% से 1%
लोन अवधि 1 महीने से 36 महीनों तक
लोन राशि ₹ 1,500 से 1 करोड़ तक
रीपेमेंट चार्जेज नहीं है|

Note: इसमें Maximum Tenure 36 Months का है लेकिन अधिकतम Gold Loan Schemes 1 वर्ष की अवधि के लिए ही है|

#2 HDFC Bank Gold Loan

HDFC Gold Loan

आप HDFC Bank में 25,000 से 50 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए आवेदन करके – करीब 60 मिनट के अन्दर लोन प्राप्त कर सकते है|

इसमें टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट और EMI के आधार पर Loan दिया जाता है, जिसे आप KYC Documents जमा करके रिसीव कर सकते है|

Factors :-

गोल्ड लोन ब्याज दर 10.05% से 16.05% तक
प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1.50%
लोन अवधि 3 महीनो से 2 वर्ष तक
लोन राशि ₹25,000 से ₹50 लाख तक
लेट रीपेमेंट चार्ज 2% प्रति महीने
प्रीपेमेंट चार्जेज केवल पहले 3 महीनों के लिए

#3 SBI Gold Loan

SBI Gold Loan

SBI में आप 7.5% की सबसे कम ब्याज दर पर अधिकतम 36 महीनों के लिए Gold Loan ले सकते है|

इसमें आपको 25 हजार से 20 लाख का लोन तीन तरह की स्कीम में मिल सकता है –

  1. Gold Loan (EMI)
  2. Liquid Gold Loan (Overdraft)
  3. Bullet Repayment Gold Loan
  4. SBI E Mudra Instant Loan

मुख्य फैक्टर्स –

एसबीआई ब्याज दर 7.50%
लोन अवधि 3 महीनो से 3 वर्ष तक
लोन राशि 20,000 से 20 लाख
प्रोसेसिंग चार्ज 0.50% लोन राशि का

(₹500 Minimum)

रीपेमेंट चार्जेज नहीं|

#4 Manappuram Gold Loan

Manappuram Gold Loan

मणप्पुरम फाइनेंस की ख़ास बात यह की आप इसमें कई तरह की गोल्ड लोन स्कीम में ऑनलाइन ही Apply कर सकते है|

जिसमे आपको बिना किसी प्रीपेमेंट पेनल्टी के 1 हजार से 1.5 करोड़ तक का Gold Loan मिल सकता है|

Important Factors –

गोल्ड लोन रेट 12 % से 26% तक
प्रोसेसिंग फीस Rs. 10 (सेटलमेंट पर)
लोन अमाउंट 1 हजर से 1.5 करोड़
लोन अवधि 3 महीनों से 12 महीनों तक
लेट रीपेमेंट चार्ज 3% प्रति महीने
प्रीपेमेंट चार्ज नहीं|
यह भी देखे –

20 लाख का होम लोन कैसे मिलेगा?

> एजुकेशन लोन लेने का सबसे आसानी तरीका|

#5 Axis Gold Loan

Axis Bank Gold Loan

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की अच्छी बात यह की आप ऑनलाइन, फ़ोन से या फिर बैंक जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है – जिसमे आपकों एक दिन में ही लोन प्रदान कर दिया जाता है|

Factors –

ब्याज दर 15% से 17.5% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग चार्ज 1% + GST
लोन अवधि 6 महीनों से 2 वर्ष तक
लेट रीपेमेंट फीस 2% प्रति महीना
लोन राशि ₹25,000 से 20 लाख
प्रीपेमेंट चार्ज कोई चार्जेज नहीं|
स्कीम EMI & Bullet Repayment

#6 ICICI Gold Loan

ICICI Gold Loan

ICICI Bank से आप 10 हजार से 15 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकते है जो की 10% की Interest Rate से शुरु होता है|

लेकिन इसमें आपको 6 महीने और 12 महीने वाली Fix Tenure Gold Loan Scheme ही मिलती है जो EMI पर Based है|

Factors –

गोल्ड लोन रेट 10% से 16.7% तक
प्रोसेसिंग फीस 1% ऑफ़ लोन अमाउंट
लोन अवधि 6 महीने और 12 महीने
लोन अमाउंट ₹10,000 से ₹15 लाख
प्रीपेमेंट चार्ज 1% ऑफ़ लोन आउटस्टैंडिंग
लेट रीपेमेंट चार्ज 6% प्रति माह

#7 PNB Gold Loan

PNB Gold Loan

PNB में नॉन प्रोडक्टिव कार्यों के लिए प्रदान किये जाने वाले Gold Loan की लिमिट 10 लाख है, जबकि प्रोडक्टिव कार्य के लिए कोई भी ऊपरी लिमिट नहीं है|

More Information –

ब्याज दर 8.06% से 11.05% तक
प्रोसेसिंग चार्ज 0.70% ऑफ़ लोन अमाउंट + टैक्स
लोन अवधि 1 महीने से 12 महीने तक
लोन राशि ₹1,000 से 10 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्ज चार्जेज नहीं है|

#8 IIFL Gold Loan

IIFL Gold Loan

IIFL की खास बात यह है की आपका Gold Loan 5 मिनट में Approve हो जाता है और 30 मिनट में आपको रिसीव हो जाता है|

साथ ही इसमें किसी भी तरह के Processing Charges और Prepayment Charges नहीं है|

More Factors –

ब्याज दर 9.24% से 24% तक
प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है|
लोन अवधि 3 महीने से 11 महीने तक
लोन राशि ₹3,000 से 10 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्ज चार्जेज नहीं है|
मार्केट चार्जेज ₹500

Note: बस IIFL में आपको 11 Month से ज्यादा की कोई भी Gold Loan Scheme नहीं मिलेगी|

इसे भी देखे – बिज़नेस लोन के लिए कैसे आवेदन करे? [PM मुद्रा योजना]

#9 Yes Bank Gold Loan

Yes Bank Gold Loan

Yes Bank की सबसे बड़ी बात यह है की आप इसमें Online ही केवल 1 मिनट के अन्दर 25,000 से 50 लाख तक का गोल्ड लोन Approve करवा सकते है|

Important Factors –

ब्याज दर 11.25% से 15.50% तक
प्रोसेसिंग चार्ज 0.75% (मिनिमम 500)
लोन अवधि 6 महीनों से 3 वर्ष तक
लोन राशि ₹25,000 से ₹50 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्ज 1% पहले 6 महीनों के लिए
स्कीम EMI और Overdraft

#10 Federal Bank Gold Loan

Federal Bank Gold Loan

Federal Bank – Agriculture के लिए दिए गए गोल्ड लोन में Gold की मार्केट वैल्यू का 82% अमाउंट लोन के रुप में देता है जो की किसी भी दुसरे बैंक से ज्यादा है|

साथ ही आप इसमें 1 हजार से 1.5 करोड़ तक का गोल्ड लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस और प्रीपेमेंट चार्जेज को चुकाए ले सकते है|

Gold Loan Factors –

ब्याज दर 8.50% से 13.25% तक
प्रोसेसिंग फीस नहीं है|
लोन अवधि 6 महीनों से 12 महीनों तक
लोन राशि ₹1,000 से ₹1.5 करोड़ तक
प्रीपेमेंट चार्ज नहीं है|
स्कीम Bullet Repayment और Overdraft Scheme

Note: – एग्रीकल्चर के लिए ब्याज दर समान्य से 2% – 2.5% तक कम होती है|

> Important Points

कुछ अन्य बाते है जो आपको Gold Loan लेते समय ध्यान रखनी चाहिये –

1. शोर्ट टर्म लोन

यह ध्यान रखे की आपके द्वारा लिया जा रहा गोल्ड लोन आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली Repayment Amount के आधार पर तय किया जाना चाहिये|

यानी ऐसा ना हो की आप जरुरत से ज्यादा अवधि का लोन प्राप्त करले और बाद में उसे चुकाने में असमर्थ हो जाए – इसलिए पहले अवधि को निर्धारित करे|

Interesting Post –

> Get 9% Interest on Saving Account

> Best Home Loan in India

2. मार्जिन और लोन वैल्यू

इसका मतलब है की आपके Gold की Market Value का कितना प्रतिशत लोन बैंक आपको प्रोवाइड करता है|

सामान्य तौर पर यह Gold Value का 75% होता है पर कई बैंक इससे ज्यादा का लोन भी प्रदान करते है|

3. गोल्ड लोन ब्याज दर

मुख्यरुप से गोल्ड लोन की ब्याज दर तीन बातों पर निर्भर करती है –

  1. Loan Amount
  2. Loan Tenure
  3. Relationship with Bank

आप एक मिड रेंज में लोन अमाउंट और Tenure को रखते हुए ब्याज दर को मैनेज कर सकते है और यदि बैंक से आपके अच्छे सबंध है तो आप रेट्स को और भी कम करवा सकते है|

4. फीस और चार्जेज

यह बहुत जरुरी है की आप जिस बैंक में Gold Loan के लिए आवेदन कर रहे है उसकी फीस और चार्जेज को अच्छी तरह से समझले|

क्योकि आगे चलकर काफी लोगो इससे परेशानी होती है|

कई सारे बैंक है जो 2.5% तक भी चार्जेज लेते है, जबकि कई ऐसे बैंक भी है जो किसी भी तरह के चार्जेज वसूल नहीं करते|

इसलिए लोन लेने से पहले सभी बैंकों के Gold Loan Charges को Compare जरुर करले|

5. रीपेमेंट स्कीम

गोल्ड लोन में रीपेमेंट भी एक अहम मुदा है, जिसे जानना आवश्यक है|

कई सारे बैंक रीपेमेंट की प्रक्रिया को फ्लेक्सिबल रखते है, जिसमे EMI और Bullet Repayment जैसी स्कीम होती है|

EMI में आपको एक निश्चित क़िस्त का भुगतान करना होता है, जबकि Bullet Repayment में आपको एक साथ Interest + Main Loan Amount का भुगतान करना पड़ता है|

साथ ही कुछ बैंक लोन अवधि तक केवल Interest के भुगतान की ही मांग करते है और Principle Amount को आखिर में जमा करवाने की आजादी देते है|

6. Gold Loan Per Gram

कई लोगो का सवाल होता है की प्रति ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है|

तो मैं आपको बता दूँ की यह सोने (Gold) की क्वालिटी पर निर्भर करता है पर एक औसतन के अनुसार एक ग्राम गोल्ड पर आपको 2700 से 3500 का लोन मिल सकता है|

Summery –

ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप Interest Rate, Loan Tenure और Charges को Compare करके अपने लिए Best Gold Loan Bank को सेलेक्ट कर सकते है|

साथ ही यदि Gold Loan से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!