Quality Backlinks बनाकर अपने Blog की Page Rank कैसे सुधारें – SEO Guide Hindi


backlinks kaise badhaye

अगर आपने SEO के बारे में कहीं पढ़ा हो या आप Newbie Blogger हों तो ‘Backlinks” शब्द से आप थोड़ा बहुत परिचित अवश्य होंगे. आपने यह भी सोचा होगा की आखिर Backlink क्या है और SEO में इसकी क्या Importance है. आप अपनी Websites के Traffic को बढ़ाने के लिए On-Site/On-Page SEO Techniques जैसे Keywords, Meta Description आदि का तो खूब उपयोग करते हैं लेकिन अधिक जानकारी के अभाव में Backlinks के महत्त्व को Ignore करते रहते हैं.

Backlinks आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि Backlinks के आधार पर ही Search Engine किसी भी Website की Authority को चेक करते हैं| सर्च इंजन द्वारा वेबसाइट की सर्च रैंक निर्धारित करने में Backlinks एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता हैं|

Backlinks क्या हैं ? – 

Backlinksजैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, वो Links होती हैं जो किसी दूसरे WebPage से आपके WebPage को जोड़ती हैं. वो दूसरा पेज आपकी स्वयं की वेबसाइट पर भी हो सकता है और किसी अन्य Website पर भी हो सकता है. किसी अन्य Page पर दिखने वाली वो लिंक जिसे क्लिक करने पर Visitors आपके Page पर आते हैं बैकलिंक कहलाते है| इन्हें Inbound Links (IBLs) भी कहा जाता है. इन्हें Backlink इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये किसी दूसरे पेज से आपके Page को Point Back करती हैं.

जो Backlinks हमारे स्वयं के Domain में स्थित होती हैं उन्हें Internal Links और दूसरी वेबसाइट पर स्थित Backlink को External Link कहा जाता है. Quality Backlinks के उचित उपयोग से आपकी Website की Search Engine Ranking में बहुत सुधार होता है.

बैकलिंक्स आपकी Website के Links को ढूंढने और उनके द्वारा आपकी वेबसाइट तक पहुँचने में भी Search Engine की बहुत सहायता करती हैं. खासकर एक नयी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए तो Quality Backlinks बनाना और भी आवश्यक है क्योंकि ये आपकी साईट की जल्दी खोज और Indexing को Search Engines के लिए आसान बनाती हैं. साथ ही साथ ये आपकी Website या Blog पर Refferal Traffic भेजती हैं जोकि Targeted Traffic होता है तथा इसका Bounce rate बहुत ही कम होता है.

 

Quality Backlinks का अर्थ और महत्त्व 

Quality Backlinks वो बेकलिंक्स होते है जो एक High Page Rank वेबसाइट और ऐसी वेबसाइट से प्राप्त होते है जो आपके ब्लॉग के कंटेंट से रिलेटेड है| जैसे अगर आप Health Niche पर Blogging कर रहे हैं, तो आपके लिए वो backlinks महत्वपूर्ण है जो आपको अन्य हाई पेज रैंक वाली Health Websites से प्राप्त हो रहे हैं|

एक High Quality Backlinks किसी भी Normal Backlink से हजार गुना अधिक प्रभावशाली हो सकता है| Quality Backlinks हमारी वेबसाइट की Search Rankings Improve करने के लिए बहुत Important होती हैं. यदि आपका Content किसी अच्छी और High Page Rank वाली  Website से Organic Backlinks पा रहा है तो उस Page या Content के दूसरे Pages की अपेक्षा सर्च इंजन रैंकिंग में ऊँचा स्थान पाने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए अपने Homepage तथा अन्य पेज की क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना आपका लक्ष्य होना चाहिए.

Quality Backlinks बनाने के 6 तरीके (6 Ways to Build Quality Backlinks):

कई बार Bloggers को अपने ब्लॉग या वेबसाइट की बहुत सारी बैकलिंक्स बनाने के बाद भी SEO में कोई लाभ नहीं होता. इसका एकमात्र कारण होता है उनकी Backlinks का Quality Backlinks न होना. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी वेबसाइट Technology Reviews के बारे में है और आपने किसी Dog Care से सम्बंधित Website पर अपनी Backlink बनाई है. ऐसी Backlinks किसी भी प्रकार से आपके SEO में अधिक लाभ नहीं पहुंचाएंगी. क्योंकि Search Engines Quantity के साथ साथ Backlink Host करने वाली साईट और Targeted Site दोनों की समानता भी देखती हैं.

Backlinks बनाने से पहले यह बात ध्यान रखें कि आप अपनी जिस भी Blog पोस्ट का Links बना रहे हैं उस Blog Post में High Quality Content होना चाहिए और यूजर अगर क्लिक करके आपके Blog Post को पढता हैं तो उसे फायदा होना चाहिए| दूसरी महत्वपूर्ण बात यह हैं कि Backlink हर जगह नहीं बनायें केवल ऐसी Relevant Websites पर बनायें जिस पर लिंक छोड़ने से यूजर को फायदा होगा|

 

क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने के लिए आप निम्न Ways का प्रयोग कर सकते हैं-

Guest Blogging:

गेस्ट ब्लॉगिंग Quality Backlinks Generate करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है. यह सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला तरीका है. आपको अपनी Website के विषय से सम्बंधित कुछ ऐसे Famous Blogs खोजने होंगे जो Guest Posting स्वीकार करते हों. फिर उन Blogs पर एक Attractive एंव Informative Post लिखें और उस पोस्ट में अपने ब्लॉग के लिंक को शामिल करें. इससे न केवल आपको एक अच्छा बेकलिंक मिलेगा बल्कि उस वेबसाइट के विजिटर आपकी पोस्ट को पढ़ेंगे और आपकी Website की तरफ Attract होंगे.

दूसरे Blogs पर Comment करें:

दूसरे ब्लॉग की Posts पर Comment करना भी Backlink प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका है. ध्यान ये रखना चाहिए कि ब्लॉग Do-Follow Links को सपोर्ट करता हो. Do-Follow Links का अर्थ उन लिंक्स से है जिससे हमें Backlinks का benefit मिलता हैं. सभी Blogs, Do-Follow Links को सपोर्ट नहीं करते हैं और इसलिए उनपर किये गए गए कमेंट से हमें कोई Referral नहीं प्राप्त होता है. अतः हमें ज्यादा से ज्यादा Do-Follow Blogs पर Comment करना चाहिए. केवल छोटा सा Comment छोड़ें, कमेंट भी कुछ वैल्यू एडिशन करें तभी फायदा मिल पाएगा|

Discussion Platforms का प्रयोग करें:

कुछ डिस्कशन प्लेटफॉर्म्स भी Quality Backlinks Generate करने में बहुत ही सहायक होते हैं. इनमे सबसे प्रमुख है Askhindi.com, Quora.com और Yahoo Answers. इन Discussion Platforms पर चल रही आपके Blogging Niche से सम्बंधित चर्चा में भाग लें, सवालों का तार्किक रूप से जवाब दें और अपनी Website का लिंक वहां छोड़ें. वहां आपके जवाब से प्रभावित होकर लोग आपकी Website Visit करेंगे.

Blogging Community का उपयोग करें:

Indiblogger, DoSplash, Inbound और Blog Engage जैसी Blogging Communities का भरपूर उपयोग करें. इनपर अपने Website का कंटेंट Post करें. अगर आपका Content अच्छा और Informative है तो आपको Upvotes प्राप्त होंगे. इससे आपकी सर्च इंजन रैंकिंग में तो सुधार होगा ही, साथ ही साथ इन कम्युनिटी पर आपकी Website का जो Backlink होगा उससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बहुत मात्रा में बढ़ेगा.

अपने Niche से सम्बंधित अन्य Bloggers से लिंक Exchange करे:

आपकी Website के क्षेत्र से सम्बंधित अन्य ब्लॉगर से Link Exchange करें. इससे भी आपकी Website को बैकलिंक्स प्राप्त होंगी. Link Exchange में दो ब्लॉगर एक दूसरे की Links को अपनी अपनी Blog Post में स्थान देते हैं इससे दोनों को क्वालिटी बैकलिंक्स प्राप्त होती हैं. यह Quality Backlinks प्राप्त करने का एक मुफ्त और आसान तरीका है और इसमें भी Guarunteed SEO Boost होता है. लेकिन ध्यान रहे कि यह केवल Backlinks के लिए नहीं होना चाहिए, आपके लिंक्स से यूजर को फायदा होना चाहिए नहीं तो यह लिंक आपको सर्च इंजन नुकसान पहुंचा सकता हैं| लिंक्स इस तरह से क्रिएट करें कि यह Real लगना चाहिए और अगर यूजर उस लिंक पर Click करता हैं तो उसे Useful इनफार्मेशन मिलनी चाहिए

Internal Links का प्रयोग करें:

इंटरनल लिंक्स वे Quality Backlinks होती हैं जिनका प्रयोग हम अपनी Website की एक Post में दूसरी Post का लिंक देने के लिए करते हैं. इनका अगर अच्छे तरीके से प्रयोग किया जाय तो सर्च इंजन रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार आ सकता है. Search Engine Ranking का निर्धारण आपके Keywords, Visitors और उनके द्वारा आपकी वेबसाइट पर बिताये गए समय के द्वारा होता है. Internal Links का सबसे बड़ा Profit ये है कि ये Visitor को एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट तक ले जाने में सहायक होती हैं, इससे विजिटर आपकी Website पर अधिक समय बिताता है. इस तरह से आपकी Search Rankings में सुधार होता है.

इन तरीकों के अलावा आप Social Media, Blog Directories और Public Forums भी क्वालिटी बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं. Quality Backlinks ट्रैफिक बढ़ाने और SEO में हमेशा Useful साबित होती हैं.


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

47 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    1. High quality backlinks vo hote hai jo aapke blog ke content se related high page rank websites se aate hai. Isaliye high quality backlinks create karne ke liye apni website se related high quality website search kijiye. Website ki rank alexa se check kar sakte hai

    1. Jis topic par aap likhna chahte ho usase related koi bhi keyword google me search karo. Google me related searches dikhate hai jisase aapko yah understanding ho jayegi ki kaunsa keyword better hai. Isake alava I use Keyword Planner

  1. nice post Sir me aapke site par 1st time Aayi hu aur Me pichale 2 hour Se Aapki site read kar rahi hu such fabulous content …& nice blog same mere pcbox.in jaise keep blogging

  2. As somebody who is continuously planning to better understand SEO and the best ways to generate more traffic to my site, I really value this info. Do you have any suggestions on how somebody like me that wants to find out more can do so more effectively?

  3. hi,
    maine ek blog banaya hai jisme mai apne ruchi anusar achchhe achche vichaar logo k sath share karta hu. mujhe ab tak lagbhag 10000 views mil chuke hai. mai aapse yah janna chahta hu ki Google adsense ki facility kab prapt hoti hai

    1. Google Adsense Ki policy ke anusaar aapka blog kam se kam 6 mahine purana hona chahiye. Lekin agar aapka blog achha hai aur aapke blog par kam se kam 500 pageviews daily ho rahe hai to aap adsense ke liye aaply kar sakte hai.

  4. सर हम ये कैसे पता करे की कौनसा ब्लॉग Do follow Links को support करता है. और कौनसा ब्लॉग Do follow links को support नही करता है?

  5. Backlink ke bare kafi badhiya jankari likhi hai aapne. aajkal new bloggers backlinks subject ko ignore kar dete hai. aapne yaha pr backlink kitna important hota h, yah badhiya tarike se samjaya. very good information.

    Mai 1st time aapke blog pr aaya hu. i am impress. mera bhi ek blog h jo haal hi me kharida. ab usme full seo ka dhyan rakhte huye uski ranking increase ho rahi h. aap mere blog pr bhi visit jarur kare. and comment bhi kare. achha lagega muze.

  6. Really A Great Post Sir, Abhi Tak Sabhi English Me Batate The Aaj Apne Hindi Me Logo Ko Samjhaya Bhut Ache Se Kafi Logo English Me Samjhne Thodi Problem Hoti Hai Vo Thik Se Samjh Nhi Pate Hai

  7. आपने बहुत ही बढ़िया तरीके से समझाया है। Best of luck “Happy Hindi”

  8. aapne es post ko bahut ache se expree kiya hai. bhut acha explen kiya hai backlink ke baare me.mujhe ek baat puchni hai ki comment se backlink bnane me kin btaao ka dhyan rkhe. i hope aap mere question ka jawaab jaldi dege

  9. backlinks ke baare me aapki post kaafi helpful hai , aesi hi post karte rahiye aur hame sikhate rahiye

  10. Backlink ke bare me bahut hi badhiya jankari diya hai aapne . thanks for share good info.aise hi likhte rahiye……..

  11. Hello, Thank you so much for sharing this blog with us. It provides a collection of useful information. You obviously put a lot of effort into it.

  12. Meri website abhi nayi. Jab bhi mai ise kisi dusre ke phone me random search krta hu to show nhi karta. Aisa kyon

    1. क्योकि किसी भी नई वेबसाइट को Google पर रैंक करने में समय लगता है|
      गूगल ये एनालिटिक्स करके देखता है की क्या वाकई वेबसाइट यूजर के लिए हेल्पफुल है, क्या उसका कंटेंट अच्छा है, क्या Continue Posting हो रही है| ये सब देखने के बाद गूगल धीरे धीरे उसे Index करने लगता है|

  13. Sir hindi blogs ko rank kaise karen i mean hindi keywords ke liye backlink kaise bana sakte hain . Comments ke through to koi bhi top bloggers link nahi dete hain.

    1. Aapki Site Ke liye Guest Posting or Site Level Profiles bahut madad kar sakte hai. Iske liye aapko apne niche ke base par ek Site list banani hogi jinme un websites or blog ke naam honge jo Guest post accept karte hai uske baad aap unhe Mail karke Pinch kar sakte hai or 30% se 40% chance hai ki agar aapka Content High Quality ka huaa to vo use accept kar lenge.

  14. The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.

    1. Aapko jyotishi Se Judi Communities & Form Search Karni Hogi Or Waha Par Valuable Content Provide Karna Hoga – Jiske Baad Aapko Vahan Se Link Mil Sakta Hai.

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!