उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक | UBGB Account Balance Enquiry Number


Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check

Contents

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (UBGB) भारत के सबसे बड़े Regional Rural Banks में से एक है, जो सेंट्रल बैंक के अंतर्गत कार्य करता है|

1 May 2008 के दौरान यह कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मर्ज हो गया था और आज यह बैंक करीब 18 जिलो में बिहार के 1000 से अधिक ब्रांचों के साथ काम करता है|

UBGB Balance Check

यदि आप Uttar Bihar Gramin Bank के ग्राहक है तो आप नीचे दी गई Missed Call Facility के साथ अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है|

#1 Missed Call Number

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry Number

इसके लिए आपका Mobile Number आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिये| जिसके लिए आपको बैंक जाकर और फॉर्म भरकर उसे रजिस्टर करना होगा|

उसके बाद नीचे दिए गए नंबर पर अपने Register Mobile Number से Missed Call देकर, बैलेंस चेक किया जा सकता है –

UBGB Facility Number
A/C Balance 9223008811
Mini Statement  9223025111
Customer Care 06243265013
Bank Email ID [email protected]
Official Website www.ubgb.in

 

Note: यदि मुख्य नंबर काम ना करे तो आप Toll Free Number 06243265013 का इस्तेमाल कर सकते है|

#2 SMS Banking

SMS देकर बैलेंस जानने के लिए आपको अपने Register Number से Type करे –

  • BAL<space>Account Number और 06243265013 पर भेज दे|

#3 Via ATM

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check By ATM

एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास अपने बैंक का Active Debit Card होना चाहिये, जिसके बाद –

  • आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना है|
  • कार्ड को ATM में स्वाइप करना है|
  • 4 डिजिट का पिन डालना है| और
  • Balance Enquiry को सेलेक्ट करना है|
  • जिसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस आपके सामने होगा|

#4 Toll Free Number

अधिक जानकरी के लिए आप नीचे दिए गए UBGB बैंक के कई तरह के टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते है –

ATM 8102926056
NEFT 8102913028
Financial 8102913605

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!