बंद होंगे सभी ‘बिना EMV चिप’ वाले ATM Card – 31 Dec 2018 से पहले करवाए अपने कार्ड को रिपलेस


EMV ATM Card Replacement

EMV ATM Card Replacement – आज ही अपने बैंक संपर्क करें

रिज़र्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक नए साल 2019 से आपका मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला डेबिट-क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेगा| यदि आपके पास पुराना बिना स्ट्रिप वाला ATM Card है तो उसे अभी बदलवा लीजिए, क्योकि 1 जनवरी 2019 वे सभी कार्ड बंद होने वाले है| नए नियम के तहत सभी बैंकों को अपने मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले क्रेडिट एवं डैबिट कार्ड को बदल कर EMV (यूरोप मास्टर कार्ड और वीज़ा) तकनीक वाला बनाना होगा|

1 जनवरी 2019 से पुराने मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले क्रेडिट एवं डैबिट कार्ड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जायेगा| यह प्रक्रिया वर्ष 2017 में ही फ़रवरी माह से शुरू कर दी गयी थी| अगर अभी तक आपने पुराने ATM Card Replacement करने का कार्य संपन्न नहीं किया है तो आज ही ऑनलाइन आवेदन कर के अपना नया EMV तकनीक वाला कार्ड बैंक से प्राप्त कर लीजिये और अगर आप खुद बैंक जा कर आवेदन करना चाहें तो भी कर सकते हैं|  

मैग्नेटिक स्ट्रीप कार्ड से EMV ATM Card बदलने का कारण –

सुरक्षा के लिहाज़ से EMV ATM Card काफी एडवांस है और मैग्नेटिक स्ट्रीप ATM Card टेक्नोलॉजी काफी पुरानी हो चुकी है| EMV ATM Card में एक छोटा सा चिप लगा होता है जिसमें यूजर की जानकारी एन्क्रिप्टेड फ्रॉम में उपलब्ध होती है जिस कारण डाटा चोरी होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है|

यूनिक ट्रांजेक्शन कोड सुविधा –

EMV ATM Card से कोई भी ट्रांजेक्शन करने पर एक यूनिक रेंडम कोड बनता है जो यूजर का सत्यापन करता है| इस प्रकार की हाई टेक सिक्योरिटी वेरिफिकेशन सिस्टम पुराने मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले क्रेडिट एवं डैबिट कार्ड में संभव नहीं थी| इसी कारण से ने का विषय पर अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक से तुरंत संपर्क करें|   


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!