तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) में 139 पदों पर भर्ती – CCS-I Examination (Group-I Services)


Government Jobs

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट और अन्य 139 पदों भर्त्ती निकली गई है| वेतन 56100 – 177500/- के बीच रखा गया है| इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते है| आवेदन करने और योग्यताओ को समझने के लिए नीचे पूरी जानकारी देखे –

Tamil Nadu Public Service Commission – TNPSC Recruitment – CCS-I Examination (Group-I Services) (139 Vacancy) – Last Date 31 January 2019

कम्पनी का नाम तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC)
पोस्ट का नाम CCS-I Examination (Group-I Services)
योग्यता ग्रेजुएट
पद संख्या 139 पद
अंतिम तारीख 31-01-2019 आवेदन की अंतिम तारीख
आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तक
वेतन 56100 – 177500/- Level 22

 

पोस्ट के तहत पद संख्या – Post wise Vacancy Details

पोस्ट नाम (Post Name) पद संख्या

पुलिस उपाधीक्षक [Deputy Superintendent of Police] [Category-I]
56
डिप्टी कलक्टर [Deputy Collector] 27
सहायक आयुक्त [Assistant Commissioner] [C.T.] 11
सहकारी समितियों के उप पंजीयक [Deputy Registrar of Co-operative Societies] 13
जिला पंजीयक [District Registrar] 07
ग्रामीण विकास के सहायक निदेशक [Assistant Director of Rural Development] 15
जिला रोजगार अधिकारी [District Employment Officer] 08
जिला अधिकारी [District Officer – Fire and Rescue Services] 02
कुल पद 139

 

योग्यताए – Qualifications 

  • शैक्षणिक योग्यता – किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हुई होनी चाहिए|
  • आयु सीमा – समान्य आयु सीमा सभी के लिए 21 से 32 वर्ष है| इसके आलावा एससी, एससीएस, एसटी, 
    एमबीसी/ डीसी, बीसी (ओबीसीएम), बीसीएम और सभी जातियों की निराश्रित विधवाओं के लिए आयु सीमा 
    21 से 37 वर्ष तक है|

 

अंतिम तारीख – Last Dates

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019
  • बैंक के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2019
  • परीक्षा की तारीख 03 मार्च 2019

 

आवेदन की फीस – Application Fees

  • रजिस्ट्रेशन की फीस (एक बार के लिए) – 150/- रुपये सभी आवेदकों के लिए|
  • परीक्षा शुल्क – एससी, एससीएस, एसटी, एमबीसी/ डीसी, बीसी (ओबीसीएम), बीसीएम और सभी जातियों की
    निराश्रित विधवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है| और बाकी अन्य सभी आवेदकों के लिए 100/- रुपये|
  • भुगतान कैसे होगा – नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या
    भारतीय स्टेट बैंक/ भारतीय बैंक में ऑफ़लाइन भुगतान भी किया जा सकता है|

 

वेतन कितना मिलेगा – Salary

इस भर्ती के लिए वेतन 56100 – 177500/- रखा गया है, जिसका लेवल 22 है|

 

आवेदन और चुनाव कैसे होगा – Apply And Selection

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ जाए – http://www.tnpscexams.in/
  • नौकरी कैसे मिलेगी – सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) के द्वारा होगी|
  • विस्तार पूर्वक जानकारी देखने के लिए – www.tnpsc.gov.in/Notifications/2019
  • नौकरी का स्थान – तमिलनाडु

अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!