Facebook Page को Viral बनाकर Likes कैसे बढ़ाएं – Social Media Optimization (Hindi Guide)


Promote Your Business/Brand/Website On Facebook (Hindi Tricks)

एक अरब से भी अधिक Users के साथ Facebook विश्व का सबसे प्रसिद्ध Social Media Network है| Facebook पर प्रत्येक Brand केवल एक ही कारण से है, और वह कारण है अपने Business को बढ़ाना.

कोई भी व्यक्ति अपने Business, Website या Blog को Facebook Page बनाकर उसे Promote कर सकता है| आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कई सारी Websites और Blog ऐसे है, जिनका 70-80 Traffic केवल facebook से आता है|

facebook जैसे social media की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपका content है तो बहुत ही कम समय में आप लाखों लोगो तक आसानी से पहुँच सकते है|

लेकिन क्या केवल Facebook Page बना लेने भर से आपके Business में Growth होने लगेगी.

बिलकुल नहीं,

इसके लिए आपको अपने Page को Viral बनाना होगा. Facebook Page को Viral बनाना जितना आसान काम लगता है उतना है नहीं. इसके लिए आपको पूरी Dedication और Determination के साथ काम करना होगा. आजकल तो कई Online Marketing Companies तो अपना Daily Budget भी Facebook पर खर्च कर रही हैं. कई कम्पनियाँ तो Traditional SEO Campaigns की जगह अपना SEO Budget Facebook पर ही खर्च करती हैं. यह स्वीकार्य भी है क्योंकि Clients पहले दिन से ही लोगों से Engagement चाहते हैं.

Facebook हर किसी के लिए समझने में आसान है. अक्सर हम अपना पैसा Facebook Ads और अन्य SMM Freelancers पर उड़ा देते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Trick बताने जा रहे है जिनसे आप बिना पैसे खर्च किये अपने Facebook Page को कुछ ही महीनों में लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है|

How to Increase Facebook Page Likes

Viral Community क्या है? – Audience Strategy 

एक Facebook Viral Community आपके Facebook Page का बहुत कीमती Asset है| ये वे लोग है जो ज्यादातर अच्छी Post को Share करते हैं, जिससे आपके Facebook Page की कुछ ही महीनों में अन्दर ही विशाल Growth होती है|

आपको केवल सही समय पर सही Community से जुड़ना चाहिए| इन Viral Community से जुड़ने के लिए आपको Fresh और Viral Content Post करना होगा|

अगर आपने कभी प्रसिद्ध Blogs के Facebook Page पर Visit किया हो तो आपने देखा होगा कि उन Blogs की मुख्य Strategy ये रही है कि वे सिर्फ Fresh और Viral Content ही Post करते हैं|
Facebook की हमेशा से ही यह Policy रही है कि वह Fresh और Viral Content को सबसे ऊपर रखता है. जितने अधिक लोग आपकी Post को शेयर करेंगे उतना ही जल्दी यह Viral Community तक पहुंचेगी| एक नए Facebook Page के लिए यह आवश्यक है कि वह Viral Contents जैसे Jokes, Pictures और Videos आदि पोस्ट करके लोगों को अपने साथ जोड़े|

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और आपके Page को 30 दिनों में Viral बनाने की Techniques पर चर्चा करते हैं.

Viral Community तक अपनी पहुँच कैसे बनाएं ?

आप शायद यही सोच रहे हैं कि हर बार कोई कैसे Fresh and Unique Content Post कर सकता है| यही तो Key है सफलता की. आपको ऐसा Unique Content प्राप्त करना चाहिए जो आपके Page के अलावा कहीं और पर ना Publish हुआ हो. आपको एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि आपको सही समय पर सही audience को Target करना है.

इसके लिए आपको ऐसा Viral Content Post करना होगा जो लोगों को Attract करे. शुरुआत में Fans से Engagement कम होगा किन्तु जब आप सही दिशा में चलना शुरू कर देंगे, तो यह बिलकुल Easy हो जायेगा.

आप अन्य Viral Pages को Follow भी कर सकते हैं किन्तु उनका Content न चुराएँ बल्कि खुद से Pictures या Videos बनायें.

Facebook पर अधिक Viral क्या होता है? – Content Strategy

आपके मन में भी अन्य लोगों की तरह एक सवाल उठ रहा होगा. Facebook पर क्या ज्यादा Post करें, Pictures या Videos? लगभग सभी Facebook Page अपने Visitors से जुड़ने के लिए सिर्फ Pictures ही Post करते हैं, लेकिन Facebook में सबसे अधिक Videos Viral होते हैं. लोगों को Facebook में Videos देखना बहुत पसंद है अतः आपको Videos अधिक से अधिक Post करना चाहिए.

अगर आपका एक भी विडियो लोगों को पसंद आता है, तो कुछ ही समय में यह लाखों लोगों तक पहुँच सकता है और आपके Facebook Page के हजारों Likes बढ़ा सकता है|

Videos के लिए तो कई Sites भी हैं जिनमे सबसे प्रमुख Youtube है. आप उससे भी Videos लेकर शेयर कर सकते हैं, जोकि आपके Content को Viral Community की तरफ Push कर सकता है. लेकिन आपको Copyright Issue का ध्यान रखना होगा क्योंकि Facebook, Copyrighted Videos को Ban कर देता है|

Viral Facebook Titles कैसे चुनें?

आपके Page का Surprise Element ही आपके Page को Viral बनाने में सहायक होता है। Page को Surprise Element देने के लिए आपको चाहिए कि Post Titles में Wow!, Amazing, Incredible, Awesome, Unbelievable, lol और OMG! जैसे Surprising Words जोड़ने चाहिए| लेकिन अपनी प्रत्येक Post में ऐसा करने से बचें। अपने Surprising Factors को चुनने में सावधानी बरतें, जिससे लोग आपके Page की तरफ आकर्षित होंगें। सही Title चुनने से आपके Facebook Page को Viral बनाने में बहुत सहायता मिलेगी। लोग हमेशा वही देखना चाहते हैं जो उन्होंने कभी देखा न हों, अतः एक Wow Factor Page के लिए हमेशा महत्वपूर्ण होता है। आप Title में Smiley भी जोड़ सकते हैं।

Viral Content कहाँ से प्राप्त करें?

इस सवाल का जवाब जितना कठिन है उतना ही आसान भी है. Internet पर आपको अनगिनत Videos प्राप्त हो जायेंगे, लेकिन उनमें से कौन सा Viral हो सकता है ये तय करना जरा मुश्किल काम है. आपको बस या करना है कि जो Video आपको Entertain करे या Information प्रदान करे उसे ही आप अपने Facebook Page पर Post करें.

Viral Content या Videos प्राप्त करने के लिए आप Youtube, Public Forums और अन्य Websites पर सर्च कर सकते है लेकिन आपको ध्यान इतना रखना है कि वह content फेसबुक पर अभी हाल ही में कहीं पर Publish नहीं हुआ है और उस Content में कोई ऐसा Copyright Issue नहीं है, जिसे Facebook पकड़ सके|

Viral Content Post करने के बाद क्या करना चाहिए?

एक बार Viral Content प्राप्त हो जाने के बाद बिना इंतज़ार किये तुरंत उसे अपने Facebook Page पर Post करें. Post करने के तुरंत बाद उसे अपनी Profile में share करें. Viral Content को आप अपने उन मित्रों की Facebook Wall पर भी Share कर सकते हैं जो इस बात का बुरा ना मानें. अगर आप ये चाहते हैं कि आपके Page के Visitors आपकी Post को Share करें तो सबसे पहले स्वयं आपको ही अपना Content Share करना होगा. इससे Viral Communities आपके Content की तरफ Attract होंगी.

Promote Your Posts On Facebook Groups

ज्यादातर लोग Facebook Groups के Power को नहीं जानते| आपको Facebook पर ऐसे कई सारे Open Groups मिल जाएंगे, जिन पर Members की संख्या लाखों में हैं और वे Members की post को allow करते हैं | आपको ऐसे 10-15 Groups से जुड़ना है और अपने content को इन groups में share करना है| लेकिन ध्यान रखें की सबसे पहले आप अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट या विडियो को publish करें उसके बाद उस Facebook Post को Group में शेयर करें क्योंकि ऐसा करने से ही आपका facebook page उन groups में show होगा और आपके page पर Likes Increase होंगे

Facebook Page पर Viral Content कब Post करें?

लोग अधिकतर सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अपनी Post को Page पर Publish करते हैं और Post करने का सबसे उपयुक्त समय Early Evenings होता है. अपने Content को Viral बनाने के लिए आपको उसे लगभग 5.00 pm IST पर Post करना चाहिए. आप Facebook Pages के एक Useful Feature Facebook Insights का प्रयोग भी ये देखने के लिए कर सकते हैं कि सबसे अधिक Viewer आपके Page से किस समय और कौन से दिन Engage होते हैं. Insights के अनुसार ही अपनी Viral Post को Schedule करें.


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!